क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, लग्जरी कार व मोबाइल बरामद

चंदौली। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लग्जरी फार्च्यूनर कार और चार महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक गैंग का सरगना और दूसरा सक्रिय सदस्य शामिल है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अतुल कुमार की अगुवाई में बलुआ पुलिस टीम ने 22 सितंबर को धीना बाजार से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विकास सिंह (गैंग लीडर) और अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू (सक्रिय सदस्य) के रूप में हुई। दोनों सराय थाना बलुआ के निवासी हैं। दोनों पर थाना बलुआ में गैंगेस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

आपराधिक इतिहास
गैंग लीडर विकास सिंह पर हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभिषेक सिंह पर भी गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट से संबंधित मुकदमे चल रहे हैं। विकास सिंह ने कुछ माह पहले डेरवा गांव निवासी अभिषेक सिंह के साथ मारपीट और फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ की। अभिषेक उर्फ टिंकू पर खुशबू किन्नर ने शादी कर धोखा देने और 5 लाख के गहने और एक लाख नगदी लेकर भागने का बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने एक फार्च्यूनर वाहन (MH48BH1000), एक आईफोन 15 प्रो (सिल्वर), एक आईफोन 14 प्लस (ब्लैक), सैमसंग एस-24 (ब्लैक) और सैमसंग ए-33 (सिल्वर) मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी की टीम
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी तथा कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!