ख़बरेंचंदौली

चंदौली में इंस्पेक्टर रहे अश्वनी चतुर्वेदी की मौत, लखनऊ में स्विमिंग पुल में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की शुक्रवार को मौत हो गई। शुक्रवार को लखनऊ में स्विमिंग पुल में अचेतावस्था में मिले। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अश्वनी चतुर्वेदी वर्तमान में लखनऊ में क्राइम ब्रांच में तैनात थे।

 

अश्वनी चतुर्वेदी शुक्रवार की सुबह स्विमिंग पुल में नहाने गए थे, लेकिन बाहर नहीं आए। काफी देर बाद जब वापस नहीं आए तो घरवालों ने तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम ने स्विमिंग पुल से अचेतावस्था में निकाला। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, हालांकि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

अश्वनी चतुर्वेदी अंबेडकर नगर के रहने वाले थे। लखनऊ में भतीजे और भांजे के साथ रहते थे। वे काफी दिनों तक चंदौली में इंस्पेक्टर रहे। सदर और अलीनगर समेत अन्य थानों की कमान संभाली। उनकी पहचान तेज-तर्रार दरोगा और साइबर क्राइम एक्सपर्ट के रूप में थी।

Back to top button