चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

बड़ी समस्या होगी दूर, जिले के छह प्रमुख बाजारों में बनेंगे अत्याधुनिक सार्वजनिक सुलभ शौचालय, केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास

चंदौली। अच्छी खबर है। जिले के छह प्रमुख कस्बों में पांच सीटेड अत्याधुनिक सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) इसके लिए धन मुहैया करा रही है, जबकि सीएसआर मद से सुलभ इंटरनेशन इसका निर्माण और दो वर्ष तक देखरेख करेगी। केंद्रीय मंत्री ने जिला मुख्यालय पर पांच के स्थान पर 10 सीटेड शौचालय निर्माण कराने की बात कही। कहा यदि धन की कमी पड़ी को सांसद निधि से उसे पूरा किया जाएगा।


डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा आने वाले समय में जिले के सभी बाजरों में इस तरह के सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। कहा अमृत सरोवर योजना के तहत चंदौली में 80 तालाबों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की भी बात कही। कहा नगर विकास मंत्री से इस संबंध में जल्द ही वार्ता करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने सिररी प्राथमिक विद्यालय के समीप अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित तालाब का उद्घाटन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र गोंड, सूर्यमुनी तिवारी, शशि शंकर सिंह, पवन सेठ आदि मौजूद रहे।
इन प्रमुख बाजारों में बनेंगे पांच सुलभ शौचालय
चंदौली के जिन छह प्रमुख स्थानों पर सीआरएस निधि से पांच सीटेड सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे उनमें ककरैत घाट, सकलडीहा मोड़ फ्लाईओवर के बगल में चंदौली, अलीनगर चकिया तिराहा, ताराजीवनपुर बाजार, नई बाजार और धानापुर कस्बा शामिल हैं। निजी संस्था दो वर्ष तक शौचालयों की देखरेख करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!