
चंदौली। अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित वकीलों ने शुक्रवार को दफ्तर जाते समय डीएम के वाहन को बीच रास्ते रोका। इस दौरान अधिवक्ता के भाई से चल रहे जमीन विवाद और एसडीएम कोर्ट से निस्तारण न होने का मुद्दा उठाया। अधिवक्ताओं ने इसे घटना के लिए अहम कारण बताते हुए जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। चेताया कि यदि जमीन विवाद का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।
सदर कोतवाली के सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव को उनके भाई रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने गोली मार दी। परिजन उन्हें आननफानन में लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वकीलों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं कार्यालय जाते समय डीएम के वाहन को रोक दिया।
अधिवक्ताओं ने घटना के पीछे जमीन विवाद को प्रमुख कारण बताते हुए आरोप लगाया कि मामला एसडीएम कोर्ट में काफी दिनों से लंबित है। इसका निस्तारण नहीं किया गया। इसकी वजह से दोनों भाइयों में विवाद बढ़ता गया और जघन्य घटना घटी। यदि एसडीएम कोर्ट से समय रहते जमीन विवाद निस्तारित कर दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं होती। अधिवक्ताओं ने मामले के शीघ्र निस्तारण की मांग की।

