चंदौलीशिक्षा

Daddy’s International School में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिये सुविधाएं

चंदौली। ग्रामीण क्षेत्र बिशुनपुरा कांटा में स्थित Daddy’s International School ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रवेश परीक्षा 16 नवंबर 2025 को ऑनलाइन आयोजित होगी तथा आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है।

 

यह संस्थान चर्चा में इसलिए है क्योंकि यहां 21 से अधिक राज्यों के छात्र-छात्राएं हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय की पहचान Structured Financial Education, पूरी तरह वातानुकूलित (Fully Air-Conditioned) कैंपस और हॉस्टल तथा सुरक्षित रेसिडेंशियल व्यवस्था के रूप में बनी है। प्रवेश नर्सरी से कक्षा 9 एवं 11 तक के लिए खुले हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।

 

आवेदन से जुड़ी जानकारी

 

Entrance Test: 16 नवंबर 2025

मोड: ऑनलाइन

शुल्क: ₹500

कक्षाएं: नर्सरी से 9वीं एवं 11वीं

आधिकारिक वेबसाइट: https://www.daddysinternationalschool.com/

 

QR Code

Scan to Fill Admission Form (QR Code Placement Here)

यदि QR उपलब्ध न हो, तो सीधे फॉर्म लिंक:

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeBGyg6ZjZvEIfokVA_EJ433kBQz3voTVfooq37gjc37w5P2w/viewform

 

संपर्क विवरण (Admission Helpdesk):

Teena — 7722872971

विद्यालय की वेबसाइट: www.daddysinternationalschool.com

 

विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं (तथ्यात्मक रूप में):

21+ राज्यों के विद्यार्थी हॉस्टल में निवासरत

Structured Financial Education को नियमित शिक्षा का हिस्सा

पूरी तरह एयर-कंडीशंड कक्षाएँ व हॉस्टल भवन

स्मार्ट क्लासरूम व डिजिटल शिक्षण वातावरण

लड़कों और लड़कियों के लिए अलग सुरक्षित आवासीय व्यवस्था

योग, खेल, संगीत, कंप्यूटर, आर्ट्स व जीवन कौशल आधारित गतिविधियाँ

Back to top button