ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चंदौली प्रशासन अलर्ट, एएसपी ने अफसरों संग की मीटिंग, निगरानी बढ़ाने का दिया निर्देश

चंदौली। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चंदौली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सोमवार को थाना मुगलसराय परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जनपदीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी वाराणसी के अधिकारियों ने संयुक्त रणनीति बनाई।

 

गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर ने की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी जीआरपी वाराणसी, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय और प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मौजूद रहे। एएसपी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनावी माहौल में शराब और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। इसके लिए तीनों एजेंसियां जनपदीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ आपस में समन्वय बनाकर संयुक्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की जाए। गोष्ठी में यह भी तय हुआ कि सीमा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

 

एसपी चंदौली ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की जब्ती, गिरोहों का भंडाफोड़ और तस्करों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जाए।

 

गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि वे हर स्तर पर समन्वय बनाकर काम करेंगे। RPF और GRP अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि रेलवे ट्रैक, स्टेशन और ट्रेनों पर विशेष गश्त बढ़ाई जाएगी। वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमों को लगाया जाएगा।

 

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंदौली पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ-साथ अन्य अवैध गतिविधियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!