fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किसान सम्मान निधि का पैसा चाहिए तो लाभार्थी करा लें यह काम, जल्द आएगी 13वीं किस्त

चंदौली। किसानों के खाते आधार से लिंक न होने की वजह से उनके खाते में 12वीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया था। पहले से लंबित 12वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो खाते को आधार से लिंक जरूर करा लें। इसके लिए दो फरवरी से पोस्ट आफिस में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की ओर से जल्द ही लाभार्थियों के खाते में १३वीं किस्त भेजी जाएगी। इसका लाभ भी तभी मिलेगा जब बैंक खाता आधार से लिंक होगा। इसलिए खाते को जल्द से जल्द आधार से लिंक करा लें। ताकि 12वीं व 13वीं किस्त की धनराशि उनके खाते में भेजी जा सके।

 

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार खाते से आधार लिंक कराने की समस्या के निस्तारण के लिए जनपद व ब्लाक स्तर पर नजदीकी पोस्ट आफिस में दो फरवरी से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिन किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान उनके आधार कार्ड का एनपीसीआई से लिंक किन्ही कारणवश नहीं हो पाया है, वे अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन (ओटीपी वेरीफाई के उद्देश्य से) के साथ अपने नजदीकी पोस्ट आफिस के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। विकल्प के रूप में पोस्ट आफिस में एनपीसीआई लिंक खाता खोले जाने हेतु न्यूनतम 200 रुपये जमा कर खाता खोल सकते हैं। इससे उन्हें मिलने वाली अग्रिम किस्तें निर्बाध रूप से मिलती रहेंगी। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु किसान चंदौली पोस्ट आफिस के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह, मोबाइल नंबर 9580137791 अथवा अपने न्याय पंचायत पर तैनात प्राविधिक सहायक से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!