चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में “बाल मेला-2024” का आयोजन, बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर में बुधवार को क्रिसमस-डे के अवसर पर “बाल मेला-2024” का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को अपने हुनर से मोहित किया।

मेले में कुल 55 खान-पान के स्टॉल सजाए गए थे, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए। इसके अलावा 10 सजीव झांकियां भी प्रदर्शित की गई थीं, जिसमें भगवान यीशु के जन्म की झांकी, भारत माता की झांकी, नारी शक्ति की झांकी, पर्यावरण की झांकी आदि शामिल थीं।

मेले में साइंस, कॉमर्स, स्पोर्ट व क्राफ्ट की अलग-अलग प्रदर्शनी भी सजाई गई थी, जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रदर्शनी को भी लोगों ने खूब सराहा।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतना मंच के महामंत्री प्रकाश चंद चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जफरपुर आदरणीय रामविलास यादव जी, ग्राम प्रधान अमोघपुर आदरणीय सुनील कुमार चौहान जी, ग्राम प्रधान परोरवा आदरणीय रामेश्वर प्रसाद जी सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने, संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर कुमार रवि ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल विभा सिंह ने किया। मेले में अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

Back to top button
error: Content is protected !!