
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के सामने बने डीलक्स शौचालय में नियमों की अनदेखी और मनमानी की खबर सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। पूर्वांचल टाइम्स में मामला उजागर होने और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद डीआरएम सहित उच्च अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल डीलक्स शौचालय की आड़ में खुलेआम आग जलाकर खुले सामानों की बिक्री, गंदगी और सुरक्षा से खिलवाड़ जैसी शिकायतें सामने आई थीं। मीडिया में मामला उजागर होते ही दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दी जाती थीं, लेकिन कुछ घंटों बाद दोबारा शुरू हो जाती थीं।
रेलवे अधिकारियों ने अब ऐसे ठेकेदारों पर सख्ती बरतने का भरोसा जताया है। साथ ही कहा है कि यात्री सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।