ख़बरेंचंदौली

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी-बिहार बॉर्डर पर निगरानी, धरौली चौकी पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

जय तिवारी की रिपोर्ट

चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। जिले की धरौली पुलिस चौकी पर रविवार को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई।

 

धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा से सटा होने के कारण विशेष रूप से संवेदनशील माना जाता है। चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। यूपी से बिहार और बिहार से यूपी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच चौकियों पर सख्ती से की गई। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि सीमा पार से किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति बिना जांच के प्रवेश न कर सके।

 

चेकिंग अभियान के दौरान धरौली चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के साथ दीवान संजय सिंह, विवेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए पूरी सीमा पर पुलिस हाई अलर्ट पर है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में भी इस तरह की चेकिंग निरंतर जारी रहेगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराया जा सके। यूपी-बिहार बॉर्डर पर इस समय पूरी तरह से सुरक्षा का कवच तैनात है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

Back to top button