
चंदौली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को राज्यभर में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित इस राज्यव्यापी कार्यक्रम की कड़ी में जनपद चंदौली में भी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कुल छह नवचयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के पांच कनिष्ठ सहायक एवं एक एक्सरे-टेक्नीशियन शामिल हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रतिनिधि राघव सिंह तथा जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी देखा और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पांच कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, नीरज शर्मा तथा राजीव विश्वकर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त एक्सरे-टेक्नीशियन पद पर चयनित आलोक कुमार जायसवाल को भी जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस तरह जनपद चंदौली में कुल छह नव नियुक्त कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की।
नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियाँ स्वास्थ्य विभाग की कार्यक्षमता और पारदर्शिता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी ने कहा कि नई प्रतिभाओं के जुड़ने से संस्थान को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण मिलेगा, जिससे जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी चयनित कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने का आह्वान किया। विधायकों ने कहा कि ईमानदार और जिम्मेदार कार्यशैली से न केवल व्यक्तिगत प्रगति होगी, बल्कि जनपद का समग्र विकास भी संभव होगा।