चंदौलीप्रशासन

डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक की, एनएचएआई अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को दी चेतावनी, काम नहीं हुआ तो एजेंसी होगी बैन

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस अवसर पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पड़ाव-मुगलसराय मार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मत आदि कार्यों के बाबत जानकारी ली। इस दौरान सुस्ती पर एनएचएआई अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी।

 

डीएम ने पचफेड़वा के पास क्षतिग्रस्त सड़क अब तक ठीक न कराए जाने पर एनएचआई के संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क दुरुस्त न कराए जाने पर बैन करने की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने प्लांटेशन एवं ड्रेन  कंस्ट्रक्शन कार्य ठीक से न होने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। डीएम ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु अनावश्यक कट अब तक बंद न होने का कारण पूछा। इस पर एनएचआई के संबंधित अधिकारी ने बताया कि पड़ाव से मुगलसराय मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान पेड़ो की कटाई का कार्य प्रगति में होने के कारण कट अभी तक बंद नहीं किए जा सके। दो माह के अंदर परमानेंट डिवाइडर लगा के कट बंद कर दिए जाएंगे। डीएम ने सुधारात्मक कार्रवाई के तहत चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाने एवं फ्लैक्सिबल मीडियम मार्कर लगाने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने परिवहन संभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के दौरान कलर ब्लाइंडनेस एवं विजन टेस्ट अवश्य कराया जाए और कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित व्यक्ति को लाइसेंस जारी न किए जाएं। उन्होंने  आरटीओ को डीआईओएस एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर  अभियान चला कर स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम ने फाग को लेकर अब तक क्या तैयारी हुई, इसके बारे में पूछताछ की। उन्होंने एनएचआई, पीडब्ल्यूडी एवं आरटीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने आरटीओ एवं डीआईओएस को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने एनएचआई के अधिकारियों को हाईवे पेट्रोलिंग ठीक से कराने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!