चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चहनियां ब्लाक में चल रही थी बैठक, बाहर 72 बीडीसी लामबंद होकर कर रहे थे ब्लाक प्रमुख को हटाने की मांग, आरोप, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकाल लेते हैं प्रमुख

चंदौली। चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अब उन्हें हटाने की मांग करने लगे हैं। शुक्रवार को चहनियां ब्लॉक में प्रमुख अपने समर्थक बीडीसी के साथ बैठक कर रहे थे वहीं 105 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य एक जगह इकट्ठा होकर  वर्तमान प्रमुख को हटाने की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि प्रमुख मनमानी करते हैं और बीडीसी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन निकालते और कार्य योजना बनाते हैं।

 

इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा देवी ने बताया कि वर्तमान प्रमुख उनकी किसी बात को नहीं सुनते हैं और जब भी कहो तो टाल देते हैं। पकड़ी की क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी सिंह ने बताया कि तीन साल बीत गए, लेकिन हम लोगों को कोई काम नहीं मिला,कोई सुनवाई नहीं हुई और हम लोग इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। भगवानपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी ने कहा कि हम लोग अपने गाढ़े समय में जब-जब वर्तमान प्रमुख से मदद मांगी वो बोले तुम्हारी जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि मदद करने की बजाय प्रमुख जी सारनाथ घुमाने की बात करते हैं। चहनियां के क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद जावेद ने बताया कि सभी एकत्रित क्षेत्र पंचायत सदस्य मारूफपुर से खण्ड विकास अधिकारी चहनियां को संबोधित 72 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी सिंह, रीता देवी, सविता देवी, प्रीति यादव, कुमारी प्रीति, शीतला, मोहम्मद जावेद, रामेश्वर तिवारी, प्रदीप यादव, नरेंद्र गुप्ता, प्रेम सोनकर, संजय सोनकर, नियजु, बबलू कुमार, मुकेश खरवार, अनिल कुमार सिंह, पूजा देवी, फूलवासी देवी, सुनीता, बसंती देवी, अभिषेक सिंह, नियोजना देवी, कंचन खरवार, हरिदास साहनी, श्रेया सिंह, देवेंद्र यादव, राजेश यादव, पूनम निषाद, परदेशी कुमार, रीमा मौर्या, विनोद यादव, सुनीता, आनंद सिंह, बसंती, अभिलाषा सिंह, रीता राय, शांति, आशा देवी, नरेंद्र कुमार आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!