
चंदौली। मुख्यालय स्थित केजी नंदा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी और राज्य महिला आयोग की सदस्य के बीच हुए विवाद मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। चिकित्सक और उनके समर्थन में सैकड़ों मरीजों ने जिस तरह से कोतवाली में हंगामा किया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की की उससे पुलिस की साख पर धक्का लगा है। एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ सदर से मामले की रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
राज्य महिला आयोग सदस्य सुनीता श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी बुधवार की रात सैकड़ों मरीजों और समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे थे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
धरने की वजह से कुछ समय तक कोतवाली में अफरातफरी का माहौल रहा। सीओ और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण के जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीओ से रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे निर्णय लेगी।
कोतवाली में जो हुआ वह सही नहीं था। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आदित्य लांघे एसपी चंदौली

