
मुरली श्याम/ तरुण भार्गव
चंदौली। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर के वार्ड संख्या दो में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दिया गया। उक्त जमीन मीट दुकानदारों को आवंटित किया गया था।

दरअसल नगर पंचायत प्रशासन की ओर से मछली मंडी को नगर के मुख्य भाग से हटाकर पुरानी चकिया रोड वार्ड नंबर दो में स्थानांतरित किया गया था। यहां मछली व मीट दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों की ओर से इस पर कब्जा जमा लिया गया था। अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस भेजी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन को तार से घेरकर कब्जा किया जा रहा था। नगर प्रशासक व एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने नगर पंचायत प्रशासन को जमीन खाली कराने का आदेश दिया था। इस पर शुक्रवार को ईओ एमलाल गौतम के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन लगाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया। इससे जमीन का विभिन्न व्यवसायियों को आवंटन का रास्ता साफ हो गया है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी हरिकेश, क्षेत्रीय लेखपाल रामआशीष समेत मौजूद रहे।