
चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के अमोघपुर गांव में मुख्य मार्ग पर घुटने भर जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। समस्या का समाधान न होने पर जब ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी, तो क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल शनिवार को मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई। अति उत्साह में विधायक ने यहां तक कह दिया कि यदि शाम तक पानी निकासी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे स्वयं धरना देंगे। विधायक की सक्रियता का असर हुआ और कुछ ही घंटों में 40 से 50 सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उनकी परेशानी खत्म होगी, लेकिन सफाईकर्मियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाई और फोटो खिंचवाकर लौट गए। नतीजतन सड़क पर जलभराव जस का तस बना हुआ है।
इस लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और विधायक की भी किरकिरी हो रही है। अब लोगों के बीच यही बड़ा सवाल गूंज रहा है कि क्या विधायक रमेश जायसवाल अपने वादे के मुताबिक सच में धरना देंगे या यह बयान भी महज राजनीति तक ही सीमित रह जाएगा।