चंदौलीराजनीति

विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाई झाड़ू, श्रमदान कर राष्ट्रपिता को दी स्वच्छांजलि

तरुण भार्गव

चंदौली। स्वच्छता सेवा सप्ताह अभियान के तहत चकिया नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। चकिया विधायक कैलाश आचार्य व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने श्रमदान कर सफाई की। इस दौरान लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

 

वहीं दूसरी ओर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सीआरपीएफ के जवानों की ओर से मां काली मंदिर पोखरा की साफ सफाई की गई। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया के कमांडेंट श्यामसुंदर की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में जुटे सीआरपीएफ जवानों ने मां काली मंदिर परिसर पोखरा आदि में साफ-सफाई किया। इस दौरान आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!