वाराणसी

Cyber Fraud : बैंक प्रतिनिधि बनकर किया फोन, फिर 3 दिन में अकाउंट से निकाल लिए 26 लाख रुपये

वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत रवींद्रपुरी कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी के साथ साइबर ठगों ने 26 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया। जालसाजों ने अकाउंट से तीन दिन में 26,37,247 रुपये निकाल लिए। भुक्तभोगी ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

भुक्तभोगी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उनका खाता सोनारपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है। बीते 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया का अधिकृत प्रतिनिधि है। आप द्वारा बैंक में लगाए गए चेक का क्लियरेंस नहीं हो पा रहा है।

फिर उसने चेक के संबंध में पूरी जानकारी दी। इस पर ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने उससे चेक के क्लियरेंस के लिए अनुरोध किया। कॉल करने वाले से उनकी कई बार बात हुई। इसके बाद 24 से 27 जनवरी के बीच उनके बैंक खाते को हैक 26,37,247 रुपये निकाल लिए गए।

ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!