चंदौली। नौतपा के सातवें दिन जिले में गर्मी का तांडव जारी है। तापमान शुक्रवार को भी 46 डिग्री के आसपास रहा। ऐसे में उमस और गर्मी से लोग बेहाल रहे। गुरुवार को पूरे दिन लू और तपिश की आग में झुलसने के बाद आधी रात मौसम अचानक बदला। धूल भरी तेज हवा के साथ ही चंद मिनटों के लिए बूंदाबादी हुई। इससे पारा थोड़ा सा खिसका, लेकिन उमस और बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में हीट वेव से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन गर्मी का सितम मानसून की एंट्री तक जारी रहेगा।
शुक्रवार की सुबह के वक्त आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि तीखी धूप से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह 10 बजते-बजते धूप चटख हो गई। इसके साथ ही पारे ने भी रफ्तार पकड़ी और दोपहर तक 45 डिग्री को पार कर गया। इसके साथ ही भीषण गर्मी और तपिश शुरू हो गई। वहीं हीट वेव का असर भी रहा। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से असहनीय गर्मी झेल रहे लोग अब बेहाल हो चुके हैं। गर्मी के आगे एसी, कूलर फेल साबित हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति भी लड़खड़ा जा रही है। बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। भीषण गर्मी में लगातार आपूर्ति से ट्रांसफार्मर, तार व उपकरणों के हीट होकर खराब होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए बीच-बीच में कटौती हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। वैसे दो जून के बाद हीट वेव का असर कुछ हद तक कम हो सकता है और वार्म नाइट से भी राहत मिलेगी, लेकिन तपिश व धूप रहेगी। मानसून की एंट्री के बाद ही तपिश से निजात मिलने की उम्मीद है।