- मौसम विशेषज्ञों का अनुमान, दो-तीन दिनों में बदल सकता है मौसम आंधी व कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार, गिरेगा तापमान अप्रैल में चरम पर थी गर्मी, 43 डिग्री के पास पहुंच गया था तापमान भीषण गर्मी और लू से लोग हो गए थे बेहाल, पारा गिरने से राहत
- मौसम विशेषज्ञों का अनुमान, दो-तीन दिनों में बदल सकता है मौसम
- आंधी व कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार, गिरेगा तापमान
- अप्रैल में चरम पर थी गर्मी, 43 डिग्री के पास पहुंच गया था तापमान
- भीषण गर्मी और लू से लोग हो गए थे बेहाल, पारा गिरने से राहत
चंदौली। मई माह के शुरूआत में पश्चिमी विभोक्ष की सक्रियता से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बुधवार से ही तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आंधी के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं।
मंगलवार तक गर्मी चरम पर थी। तापमान 43 डिग्री के आसपास था। ऐसे में गर्मी व लू से लोग बेहाल हो चुके थे। न दिन में राहत थी और न रात में चैन मिल रहा था। हालांकि मई में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके चलते पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई। इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। वहीं लू से भी राहत है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में मौसम बदल सकता है। आंधी के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वैसे, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद गर्मी फिर बढ़ेगी और तापमान रिकार्ड तोड़ सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। वरना लोग बीमार पड़ सकते हैं।