fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

सताएगी गर्मी, बहेगी लू, जानिए पूर्वांचल में कैसा रहेगा मौसम, किसानों को सलाह

चंदौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा होने की संभावना नहीं है। बादल भी साफ रहने का अनुमान है। औसत अधिकतम तापमान 38.9 से 39.5 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और न्यूनतम तापमान 18.7 से 19.6 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है। आर्द्रता 21 से 26 फीसद के मध्य तथा सामान्य से तेज गति से पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। यानी लू के थपेड़े आमजन को प्रभावित कर सकते हैं। कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने किसानों को सलाह दी है कि कुछ सावधानियां अपनाकर अपनी फसल और पशुओं को मौसम से दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं।

सब्जियां
किसान गर्मी की सब्जियों में हल्की सिंचाई कर सकते हैं। सिंचाई सुबह या शाम के समय ही करें।

गेहूं

तैयार गेहूं की फसल की कटाई प्रारम्भ करें। किसान कटी हुई फसलों को बांधकर रखंे अन्यथा तेज हवा या आंधी से फसल एक खेत से दूसरे खेत में जा सकती है। गहाई के उपरांत भंडारण से पूर्व दानों को अच्छी तरह से सुखा दें।

मक्का चारे
मक्का चारे के लिए (प्रजाति अफरीकन टाल) की बुवाई की जा सकती है। बेबी कार्न की एच एम-4 की भी बुवाई कर सकते हैं।

भिंडी
किसानों को सलाह है कि भिंडी में पित शिरा रोग से बचाव के लिए कांफिडोर (Confidor) / 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। कद्दुवर्गीय सब्जियों में चूर्णिल आसिता रोग के लक्षण दिखाई दे Dithane-Z-78 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

बैंगन
बैंगन की फसल को प्ररोह एवं फल छेदक कीट से बचाव हेतु स्पिनोसेड़ कीटनाशी 48 ई.सी. / 1 मि.ली./ 4 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

आम
किसानों को सलाह है कि आम में फल गिरने से रोकने के लिए प्लानोफिक्स (planofix) पादप हार्मोन्स का / 1 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी के साथ घोल कर छिड़काव करें।

पशुपालन
किसानों को सलाह है की पशु चिकित्सक की सलाह से पशुओं को खुरपका व मुंहपका बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराएं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!