fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लाखों रुपये खर्च कर बना पंचायत भवन बना शोपीस, हमेशा बंद रहता है ताला, प्रधान व पंचायत सहायक शासन के आदेश को दिखा रहे ठेंगा

श्याम सिंह यादव

चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के बड़गांवा गांव में लाखों रुपये खर्च बना पंचायत भवन शोपीस बना हुआ है। पंचायत भवन में हमेशा ताला लटकता रहता है। ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। डीसीपीआरओ ने जल्द ही निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही है।

बड़गांवा गांव में लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। शासन का आदेश है कि ग्रामीणों का काम करने के लिए पंचायत सहायक नियमित सुबह 10 से 5 बजे तक हर रोज पंचायत भवन को खोले और काम निबटाए। हालांकि बड़गांवा गांव में पंचायत भवन हमेशा ताला बंद रहता है। इसकी वजह से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों की मानें तो प्रधान व पंचायत सहायक शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। इस बाबत बीडीओ दिनेश कुमार सिंह भी कुछ बोलने से कतराते नजर आए। इस संबंध में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि पंचायत भवन में ताला बंद रहना घोर लापरवाही है। पंचायत भवन दिन में हमेशा खुला होना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को अपना काम कराने के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!