fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : कच्चे मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, नौ घायल, अस्पताल में भर्ती

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया कोतवाली के हिनौता दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुबारकपुर मौजा में गुरुवार को बारिश के दौरान एक कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गई गई। इसकी चपेट में आने से मकान में मौजूद नौ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने के बाद एसडीएम ज्वाला प्रसाद व सीओ रघुराज भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

 

गुरुवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। उसी दौरान आकाशीय बिजली मुबारकपुर मौजा स्थित खपरैल के कच्चे रिहायशी मकान पर गिर गई। इससे मकान में मौजूद पूजा (15), जानू (14), विमला देवी (55), रतन (12), चंद्रमा (11), रूबी (15), ज्योति (17), विकास (20) और मौसम (6) घायल हो गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आननफानन में कोतवाली पुलिस गांव पहुंची। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया। वहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम व सीओ भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों से बातकर उनका हाल जाना। वहीं चिकित्सकों को सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!