
Chandauli News: कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में गुरुवार रात सर्प दंश से बच्चे की मौत हो गई । गांव निवासी दिनेश मौर्य का 11 वर्षीय बेटा यश मौर्य अपने माता-पिता के साथ कच्चे मकान में चौकी पर सो रहा था। रात करीब दो बजे अचानक यश जोर-जोर से रोने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनकर उसके माता-पिता घबरा गए और लाइट जलाने पर देखा कि एक जहरीला सांप उसके पैर से लिपटा हुआ था।
परिवार में हड़कंप मच गया। दिनेश मौर्य ने तुरंत डंडे की मदद से सांप को हटाकर मार डाला और गंभीर अवस्था में बेटे यश को लेकर निजी वाहन से वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही यश की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चकिया प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।