
चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को हुए जनपद दौरे के दौरान एक ओर जहां बीजेपी के तमाम जनप्रतिनिधि, विधायक, पदाधिकारी और संगठन के नेता पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से मौजूद रहे, वहीं जिले के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे केवल हेलीपैड पर स्वागत के लिए दिखे, उसके बाद पूरे कार्यक्रम से नदारद रहे।
करीब दो से ढाई घंटे के इस दौरे में सीएम योगी ने कलेक्टरेट परिसर में “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया और विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान मंच पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता दिखे, लेकिन डॉ. महेंद्र नाथ पांडे की अनुपस्थिति सभी की नजर में आ गई।
खुद को भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता बताने वाले पूर्व सांसद की केवल हेलीपैड तक की उपस्थिति अब चर्चाओं का विषय बन चुकी है। यही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट या प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राजनीतिक गलियारों में इसे मुख्यमंत्री योगी और डॉ. पांडे के बीच खटास के तौर पर देखा जा रहा है। क्या यह सिर्फ संयोग था या कोई सियासी संकेत? यह सवाल अब भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच चर्चा में है।