
Chandauli News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को सकलडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ छोटू उर्फ संतोष सिंह, पुत्र कौशलेन्द्र सिंह, निवासी नूरनगर काही, थाना जलालपुर, जिला सारण छपरा (बिहार) के रूप में हुई है।
वर्ष 2022-23 में आरोपी ने चंदौली के मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा और उनके अन्य तीन साथियों से बिहार में न्यायालय व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर 29 लाख रुपये ऑनलाइन और 21 लाख रुपये नकद लिए। इसके बदले में आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और कूटरचित सर्विस बुक देकर धोखाधड़ी की। आरोपी के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है।